End of Pandemic: Efforts are being made all over the world to end the corona virus epidemic and to keep more and more people safe from it. Corona vaccination programs are being run in almost every country of the world and efforts are being made to prepare immunity against the corona virus by vaccinating the people living there as soon as possible. At the same time, in the meantime, a research has come out in which researchers have said that the corona virus epidemic cannot be ended only by applying the vaccine. The results of this research were published in the medical journal JAMA Network Open. The research said that the elimination of Kovid-19 infection will not be done only with the help of vaccine. They believe that as soon as the lockdown and other restrictions are removed after vaccination, the corona infection can pick up again. Due to which, there may be an increase in Covid cases worldwide once again.
End of Pandemic: कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने और अधिक से अधिक लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए दुनियाभर में प्रयास किए जा रहे हैं। दुनिया के लगभग हर देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और वहां रहनेवाले लोगों को जल्द से जल्दी वैक्सीन लगाकर कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, इस बीच एक रिसर्च सामने आयी है जिसमें शोधकर्ताओं ने कहा है कि केवल वैक्सीन लगाने से कोरोना वायरस महामारी खत्म नहीं हो सकती है। मेडिकल जर्नल जामा नेटवर्क ओपेन में इस रिसर्च के परिणाम प्रकाशित किए गए। रिसर्च में कहा गया कि कोविड-19 संक्रमण का खात्मा केवल वैक्सीन की मदद से नहीं होगा। उनका मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद जैसे ही लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां हटायी जाएंगी, वैसे ही कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ सकता है। जिससे, दुनियाभर में कोविड केसेस में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरका की यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैरोलिना (University of North Carolina) में सहायक प्रोफेसर मेहुल पटेल की टीम ने नॉर्थ कैरोलिना में एक गणितिय मॉडल के आधार पर यह रिसर्च की। इस रिसर्च में 1 करोड़ लोगों पर अध्ययन किया गया और लोगों में कोरोना वायरस के प्रसार को समझने की कोशिश की गयी।
#NoEndOfPandemicAfterCovidVaccine